पांडा पुडिंग से पिकनिक मनाकर लौट रही तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, 13 घायल

News Update
1 Min Read

Accident While Comming From picnic: तोरपा थाना क्षेत्र के छाता नदी मोड़ के पास रविवार रात एक डीजे लदी पिकअप वैन पलट गई, जिससे एक युवक की मौत (Death) हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।

यह हादसा पांडु पुंडिंग जलप्रपात (Pandu Punding Falls) से पिकनिक मना कर लौटते समय हुआ। वैन में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें अधिकांश रांची जिले के लापुंग प्रखंड के डोंबा दौलैचा गांव के निवासी थे।

डीजे ऑपरेटर सुरेश मुंडा की हो गई मौत

घायलों में डीजे ऑपरेटर सुरेश मुंडा (Suresh Munda) की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल युवकों को तोरपा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, वैन चालक ने तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो दिया, जिससे वैन पलट गई। घटना से पहले, वैन सवार युवकों ने कुछ नशे में धुत असामाजिक तत्वों से बचने के लिए वाहन में सवार होकर भागने की कोशिश की थी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है, और वैन को कब्जे में लेकर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article