Giridih Recovered the Kidnapped Doctor’s Son : गुरुवार की रात को बिहार से सटे गिरिडीह (Giridih) जिले के देवरी थाना इलाके के चतरो बाजार से की ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मण दास के पुत्र पंकज दास का अपहरण (Abduction) कर लिया गया।
फिरौती के लिए हुए इस अपहरण की जानकारी मिलते ही गिरिडीह SP दीपक कुमार शर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई की है।
गिरिडीह SP के निर्देश पर गठित छह पुलिस अधिकारियों की टीम ने ऐसी घेराबंदी की और शुक्रवार की सुबह तक अपहृत, अपहृत के वाहन के साथ साथ जिस वाहन से अपहरण की वारदात की गई थी, उसे छोड़कर अपराधियों को भगाना पड़ा और अंततः पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
SP दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात को ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र का अपहरण हुआ था।
अपहरण फिरौती के लिए किया गया था, लेकिन सूचना मिलते ही Giridih Police की टीम ने तुरंत ही कार्रवाई की और बगैर फिरौती दिए ही युवक को बरामद कर लिया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।