दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाने में अवस्थित एसएसबी के जवानों ने आज कंपनी कमांडर तुलसी मीणा के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा बाजार एवं आसपास नशा मुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया ।
इस अवसर पर कंपनी कमांडर तुलसी मीणा ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं और बच्चों में नशा करने की प्रवृत्ति से बचाव के लिए कंपनी मुख्यालय से आज अंतरराष्ट्रीय निरोधक दिवस पर अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके तहत कंपनी के जवानों ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुकता अभियान चलाया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 07 दिसंबर, 1987 को बच्चों एवं युवाओं में नशे की लत की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था और नशे से मुक्ति और मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम के लिए भी यह संस्था कार्य कर रही है।