रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत गुरुवार से होने के बाद लोगों की वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ लगी रही।
सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई और विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगवाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर वी बी प्रसाद ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अपील की जा रही है।
सिविल सर्जन ने बताया कि पहले सिर्फ वैसे लोगों को टीका लगाया जा रहा था जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे, लेकिन अब भारत सरकार के नए नियमों को देखते हुए ऐसे लोग भी टीका लगवा सकेंगे जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वह किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं।
भारत सरकार के नए नियम अनुसार जिनका जन्म 1977 से पहले हुआ है, वह टीका ले सकते हैं और इसकी प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी और टीकाकरण केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन निबंधन भी करवा सकते हैं।
रांची में काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उम्र सीमा घटाए जाने के बाद पहले दिन से ही लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है।
वैक्सीनेशन करा कर बाहर निकलने वाले लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से कोरोना वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे थे।
रांची जिला प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से ही अलग-अलग केंद्रों पर कुल पंजीकृत लोगों की जानकारी एकत्र कर रहे थे। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है।
ऑनलाइन इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
मोबाइल या कंप्यूटर में कोविन पोर्टल खोलें, इसके बाद होमपेज में रजिस्टर साइन योर सेल्फ के ऑप्शन में जाएं।
फिर नया पेज खुलने पर मोबाइल नंबर डालें और गेट ओटीपी में क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज में ओटीपी डालकर वेरीफाई में क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर निजी जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट नंबर या पता डालना होगा। इसे सेव करने पर रजिस्ट्रेशन पीडीएफ को डाउनलोड करें। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल रहेंगे।