रांची: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखण्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को एक संयुक्त ऑनलाइन जागरुकता अभियान का आयोजन नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से किया गया।
इस दौरान ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर का भी उद्घाटन हुआ।
कोविड वैक्सीन के प्रजनन स्वास्थ्य पर सुरक्षित प्रभाव, ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों, बच्चों के मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) एवं सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए व जागरूकता फ़ैलाने के लिए दो लाख से अधिक जमीनी स्तर से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया ताकि कोरोना की तीसरी लहर बेअसर हो एवं बच्चों की सुरक्षा हो सके।
इस अभियान से राज्य के सभी सिविल सर्जन के साथ-साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं खास कर आदिवासी समाज के धर्म गुरु पाहन समुदाय को जोड़ा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे। बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार संभावित तीसरी लहर के लिए तैयार है।
प्रत्येक जिला अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर पर बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली कोविड वार्ड बनाये जा रहे हैं।
जिला स्तर पर ऑक्सीजन बैंक का निर्माण किया जा रहा है। बच्चों के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
रिम्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है जिसके माध्यम से पूरे राज्य में चिकित्सकों और अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा सके।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार विशेष तैयारी कर रही हैं। प्रत्येक जिला के सदर अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए स्पेशल वार्ड बनाया जा रहा है।
सरकार इसको राज्य आपदा के रूप में लाने के प्रस्ताव पर समीक्षा कर रही हैं। इसके इलाज के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
टीकाकरण के बारे में उठते गलत धारणाओं के बारे में गुप्ता ने कहा कि इसके कोई गलत साइड इफेक्ट नही हैं। सभी राज्यवासियों से अनुरोध है कि वे टीका जरूर लगाएं।
लोगों के बीच जो गलत अफवाह हैं उसे दूर करने के लिए समाज के सभी धर्मगुरुओं, समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों को आगे बढ़ कर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।
सरकार सभी राज्यवासियों को फ्री वैक्सीन देने के लिए संकल्पित हैं। अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने राज्य सरकार के तैयारियों से लोगो को अवगत करवाया।
वहीं इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए मुफ्त 24 घंटे संचालित ब्लैक फंगस हेल्पलाइन 6203 709 250 का उद्घाटन भी किया।