Stones Pelted at School Children who came out on the Streets to Protest : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड (Barkatta Block) के ग्राम कोनहराकला राजकीय नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय जाने का मार्ग बंद किए जाने के विरोध में सड़क पर उतरकर शनिवार को अतिक्रमण का विरोध किया।
बेंच लगाकर बच्चे उस पर बैठ गए और सड़क को अवरुद्ध कर दिया। बच्चों के प्रदर्शन का ग्रामीणों ने भी समर्थन किया। लेकिन, अतिक्रमण करने वाले परिवार के सदस्य उग्र हो गये और उन्होंने पथराव (Stone Pelting) शुरू कर दिया।
जिसके बाद ग्रामीणों और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें 6 मासूम बच्चे घायल हो गये। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट की दीवार गिरा दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने के पर बरकट्ठा थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया।
घायल बच्चों के अभिभावकों ने की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का मार्ग बंद कर दिए जाने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मासूमों को सड़क पर उतरना पड़ा।
बच्चों के चोटिल होने के बाद उनके अभिभावकों ने बरकट्ठा थाना में इस बाबत एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। घायलों में तनवीर आलम (11), अरुण यादव (9), फरीद रजा (11), सौरभ कुमार (10), तनवीर अंसारी (10) शामिल हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया।