Stop Crime in the Capital at all Costs: DGP अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के समाहरणालय स्थित SSP कार्यालय में बैठक की। बैठक में IG, DIG , SSP, DSP सहित सभी थानेदार उपस्थित थे।
बैठक के दौरान DGP ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि हर हाल में राजधानी में अपराध पर रोक लगाये। साथ ही पुलिसकर्मी किसी भी विवाद में न पड़ें, अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था कैसे बेहतर हो, पुलिस किस तरह से काम करें कि अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसे लेकर राज्य के DGP अनुराग गुप्ता ने बैठक की। बैठक के दौरान DGP ने सभी थानेदारों को साफ-साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि वह बेहतर Policing करें। यदि पुलिस वाले बेहतर काम करेंगे, तो राज्य में पुलिस का विश्वास जनता पर बढ़ेगा। इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिस वाले वर्दी का मान रखें।
DGP ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वह नशे के कारोबार सहित दूसरे तरह के अपराधों पर नकेल कसने के काम करें। इसके लिए DGP ने लगातार अभियान चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि कोई पुलिस वाला किसी विवाद में पड़ता है या फिर जमीन के विवाद में उसका नाम आता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। DGP ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह Anti Corruption Bureau के भी DG हैं। ऐसे में यदि जमीन मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आएगी तो उन पर ACB भी कार्रवाई करेगी।