पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रा ने DC रमेश घोलप से लगाई गुहार

एक छात्रा ने अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने के लिए चतरा उपायुक्त रमेश घोलप (Chatra Deputy Commissioner Ramesh Gholap) के समक्ष मंगलवार को फरियाद लगाई है।

Digital Desk
2 Min Read

Student appeals to DC Ramesh Gholap to Complete her Studies: एक छात्रा ने अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने के लिए चतरा उपायुक्त रमेश घोलप (Chatra Deputy Commissioner Ramesh Gholap) के समक्ष मंगलवार को फरियाद लगाई है।

छात्रा ने जनता दरबार में पहुंचकर उपायुक्त के समक्ष अपनी फरियाद रखी और नम आंखों से कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण 9 वीं तक की पढ़ाई की आगे की पढ़ाई छूट गई है। अब वह 10वीं करना चाहती है। लेकिन विद्यालय के हेड मास्टर नामांकन नहीं कर रहे हैं। छात्रा ने DC के समक्ष विनती की और कहा कि आगे की पढ़ाई के लिए वे मदद करें।

सदर प्रखण्ड के बुचीडाड़ी (Buchidadi) चतरा की एक छात्रा ने उपायुक्त से मिल बताया कि गर्ल हाई स्कूल चतरा में क्लाश 9वीं तक पढ़ाई की की हूं । घर की परेशानी के कारण बीच में पढ़ाई छुट गया। अब मै पुनः पढ़ाई करना चाहती हूं।

मैं नामांकन के लिए गर्ल हाई स्कूल गई तो वहां मेरा नामांकन नहीं लिया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र को बच्ची को शिक्षा का अधिकार दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा शिक्षा पाना सभी का अधिकार है। नियमसंगत बच्ची का नामांकन कराना सुनिश्चित करें।

Share This Article