खूंटी के मॉडल स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, शिक्षा विभाग की जांच तेज

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Jharkhand news: खूंटी प्रखंड के बगडू गांव स्थित मॉडल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा कक्षा सात के छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल पर वीडियो देखने के आरोप में छात्र की पिटाई के बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, मॉडल स्कूल के शिक्षक अशरफ परवेज ने कक्षा सात के छात्र को मोबाइल पर नागपुरी वीडियो देखते हुए पकड़ लिया।

स्कूल प्रशासन ने पहले से ही मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी को लेकर शिक्षक ने गुस्से में छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।

शरीर पर मिले जख्म के निशान

पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए। पीड़ित छात्र ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।

इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

छात्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शिक्षा विभाग की जांच शुरू

मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने अस्पताल जाकर छात्र से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।

इसके बाद बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, DSE अभय कुमार शील और एडीपीओ प्रदीप रवानी की टीम स्कूल पहुंची और पूरे मामले की जांच की।

अधिकारियों का बयान

जांच के दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन से घटना की जानकारी ली। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों के मोबाइल लाने पर प्रतिबंध के बावजूद इस तरह की घटना पर शिक्षक को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

मामले की जांच पूरी होने के बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ निलंबन या सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है।

Share This Article