Jamshedpur Students Got a Great Package : जमशेदपुर जिले के गोलमुरी स्थित NTTF RD Tata Technical Center में शनिवार को कई कंपनियों की ओर से Campus Placement Drive चलाया गया।
इसमें मुख्य रूप से कंपनी मकीनो, High Tech Robotics एवं ऑरेंजवुड शामिल थे। सभी कंपनियों ने सर्वप्रथम लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा। जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया गया।
इन विद्यार्थियों को मिला शानदार पैकेज
संस्थान की ओर से बताया गया है कि मकीनो कंपनी की ओर से Diploma in Mechatronics Final Year के छात्र आयुष कुमार, कृष कुमार एवं दीपक कुमार सिंह को 3.60 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर लॉक किया गया।
वहीं डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के तीन छात्रों को कंपनी हाई टेक रोबोटिस द्वारा 3.80 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर Lock किया गया, जिसमें राहुल गुप्ता, आस्था कुमारी एवं केशव विश्वकर्मा शामिल हैं। बेंगलुरु स्थित ऑरेंजवुड कंपनी में अनीश कुमार सिन्हा, क्षितिज राय को तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर लॉक किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनको उपलब्धि व इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।
साथ ही संस्था के प्रशिक्षक रमेश राय, पंकज गुप्ता, दीपक सरकार, अजीत कुमार समेत उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।