Breast Tumor Operation Successful in RIMS : रिम्स को एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल हुई है। गुरुवार को RIMS के सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग के डाक्टरों ने एक 60 वर्षीय महिला से 10.6 किलोग्राम का ब्रेस्ट ट्यूमर (Breast Tumor) सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर के हटाया गया है।
पिछले 15 वर्षों से इस बीमारी से पीड़ित महिला के जीवन की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हो गई थी और ट्यूमर के आकार के कारण चलने-फिरने और दैनिक गतिविधियों को करने में असमर्थ हो गई थी। कुछ समय पहले वह RIMS में बेहतर इलाज के लिए भर्ती हुई थी।
उम्र और कई हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण यह अत्यधिक जोखिम भरी सर्जरी थी, जिसे प्रोफेसर शीतल मलुआ के मार्गदर्शन में सर्जरी व निश्चेतना विभाग के चिकित्सकों की ओर से अत्यंत कुशलता और सटीकता के साथ पूरा किया गया।
सर्जिकल टीम में डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. खुशबू रानी, डॉ. ज़ेनिथ एच. केरकेट्टा, डॉ. अभिषेक साव और डॉ. नेयाज़ शामिल थे| निश्चेतना की टीम में डॉ. विश्वनाथ, डॉ. भारती और डॉ प्रियंका शामिल थीं। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति में काफी तेजी से सुधार हो रहा है।