सिपाही की बहाली के लिए दौड़ में शामिल एक प्रतिभागी की अचानक मौत

Digital Desk
1 Min Read

Sudden death of a Participant in the race for Restoration : उत्पाद विभाग (Product department) में सिपाही की बहाली के लिए पदमा प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) में लगातार दौड़ चल रही है। यहां रोज हजारों युवक नौकरी पाने के लिए दौड़ में भाग ले रहे हैं।

वहीं गुरुवार को चल रही दौड़ में शामिल एक प्रतिभागी की अचानक मौत हो गयी।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक 22 वर्षीय युवक ने उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में भाग लिया। और इस दौरान वह अचानक गिर गया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को मेडिकल टीम ने शेख बिखारी Medical College Hospital में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने Heart Attack की बात कही। युवक का अस्पताल में चल रहा था, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी।

मृतक की पहचान नहीं होने के कारण शव को सेवा मुक्ति धाम के निर्देशक नीरज कुमार को सौंप दिया गया। निर्देशक ने बताया कि शव को मुक्ति धाम के मोर्चरी में रखा गया है। पदमा पुलिस जब तक युवक की पहचान नहीं बताती, तब तक शव को यहां सुरक्षित रखा गया है।

Share This Article