… और अचानक रांची के कोकर और पिस्का मोड इलाके में शुरू हो गई ED की रेड…

Central Desk

ED Raid in Kokar and Piska Mode area: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने अचानक बुधवार की देर शाम राजधानी रांची में दो ठिकाने पर छापेमारी (Raid) शुरू कर दी।

टीम ने कोकर के अयोध्यापुरी रोड नंबर-1 में छापेमारी की है। दूसरी तरफ रातू रोड (Ratu Road) के पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली में छापेमारी की प्रक्रिया चल रही है।

कोकर में टीम निजी बैंक के अधिकारी सौरभ कुमार के घर पर पहुंची। बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम और IAS Manish Ranjan से जुड़े मामले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि रेड का कनेक्शन झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन से जुड़ा है। वे फिलहाल ED का सामना कर रहे हैं। 28 मई को ED के अफसरों ने उनसे पूछताछ की थी।

ED ने ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में कमीशनखोरी व Money Laundering मामले में उन्हें समन भेजा था और क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था।