Sudesh Kumar Mahato wrote a letter to CM Hemant Soren : AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने JPSC एवं JSSC द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में दिव्यांगता के सभी 21 श्रेणी (विकलांगता) को शामिल करने को लेकर शनिवार काे मुख्यमंत्री Hemant Soren को एक पत्र लिखा है।
उन्हाेंने पत्र में लिखा है कि झारखंड के दिव्यांग छात्रों की निहायत जरूरी मांग की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं।
यहां झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांगता के मात्र चार वर्गों 1- अंधापन और कम दृष्टि, 2- बहरापन एवं श्रवण निःशक्तता, 3- चलन निःशक्तता या सेरेब्रल पाल्सी, 4-स्वलीनता बौद्धिक निःशक्तता एवं बहु निःशक्तता के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जबकि केंद्र सरकार की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं यथा- पावरग्रीड, SSC, SAIL, ISRO, DRDO, SSCO इत्यादि में दिव्यांगता के 21 वर्गों का प्रावधान है। साथ ही इन श्रेणी में शामिल दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया जाता है।
झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांगता के मात्र चार वर्गों का ही मान्य करना तथा शेष 17 वर्गों के दिव्यांगों को इसमें शामिल नहीं करना इनके साथ सौतेला व्यवहार जैसा है। इससे बहुत अभ्यर्थियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पाता है।
आपसे यह आग्रह है कि आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में उपरोक्त चारों वर्गों के साथ शेष 17 वर्गों को भी दिव्यांग (विकलांगता) Category में शामिल करने की पहल की जाए। उम्मीद है कि छात्र और दिव्यांग हित से जुड़े इस मामले में सरकार गंभीरता से और सकारात्मक कदम उठाएगी।