Suman Catherine Kispotta hoisted the flag at the divisional office Hazaribagh.: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (Chhotanagpur Division), हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने प्रमंडलीय कार्यालय, हजारीबाग (Hazaribagh) में ध्वजारोहण किया।
आयुक्त ने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय तिरंगा लहराकर परिसर में उपस्थित कार्यालय अधिकारियों, कार्यालय कर्मियों और एवं उपस्थित समस्त लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनायें दी।
मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास का यह सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज इस तिरंगे के नीचे हम अपनी आजादी के लिए अपने जान न्योछावर करने वाले अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं। जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वतंत्रता के महत्व को बनाए रखने की भावना और बढ़ जाती है।
आयुक्त ने कहा हमारा देश विश्व गुरु रहा है, दुनिया के शक्तिशाली और वैभवशाली देशों में भारत का नाम अंकित है और विकासशील देशों में इसका नाम शुमार रहा है। श्रीमती किस्पोट्टा ने कहा स्वतंत्रता दिवस के रूप में हर वर्ष 15 अगस्त का यह त्योहार पूरे देश में हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया की यह दिन प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है।