Horse Trading Scam : शुक्रवार को Supreme Court ने झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में राज्यसभा चुनाव में Horse Trading के मामले की CBI जांच को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई पर रोक लगा दी है।
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले दानियल दानिश को नोटिस जारी किया है।
साल 2016 के राज्यसभा चुनाव का मामला
राज्य सरकार ने Jharkhand high Court के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की थी, जिस पर शीर्ष न्यायालय ने सुनवाई करते हुए रोक लगाई है।
यह मामला वर्ष 2016 राज्यसभा चुनाव से जुड़ा है। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच से इनकार करते हुए याचिका निष्पादित कर दी थी।
ऐसे में इस मामले की अब दोबारा सुनवाई नहीं की जा सकती। याचिका वैध नहीं है, इसलिए इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए।