रामगढ़ में खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: कृषि विभाग, भारत सरकार के दिशा निर्देश पर खरीफ के मौसम में रामगढ़ जिले के किसानों को ससमय उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरी छोटानागपुर परिक्षेत्र के संयुक्त कृषि निदेशक बृजेश्वर दुबे एवम उप कृषि निदेशक सुरेंद्र सिंह के द्वारा जिले के खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में चितरपुर स्थित योगेंद्र बीज भंडार, न्यू योगेंद्र बीज भंडार आदि खाद बीज के दुकानों के स्टॉक पंजी एवम गोदामो का निरीक्षण किया गया।

आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए उन्हें नियमानुसार स्टॉक पंजी का संधारण एवं गोदामों में खाद और बीज के रखरखाव करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उन्हें किसानों को सरकार द्वारा तय दर पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, आत्मा,रामगढ़ प्रवीण कुमार सिंह एवम जनसेवक लोकेश कुमार भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article