वन संरक्षण का संकल्प ले CM चंपाई ने किया पौधारोपण, पेड़ को बांधी राखी

Central Desk
2 Min Read

CM Champai Planted Saplings and Tied Rakhi to the tree: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) रविवार को जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे।

जहां उन्होंने बुरुडीह डैम में बनने जा रहे वन श्री Eco Cottage स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने वन संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया और पेड़ को राखी भी बांधी।

उन्होंने कहा कि जंगल की गोद में बसे बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अलग से फंड भी मुहैया कराया जाएगा। डैम (Dam) के संपूर्ण विकास और सुंदरीकरण के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। इसे देखने के लिए देशभर से पर्यटक आएंगे। पर्यटन स्थल होने से राज्य में रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।

CM ने बुरुडीह Dam के निरीक्षण के दौरान टूरिज्म विभाग के निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि Dam में जो भी लीकेज हैं, उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि आसपास के किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके।

बता दें कि श्री इको कॉटेज के तहत 1.94 एकड़ भूमि में निर्माण होना है, जहां 17 कॉटेज बनाए जाएंगे। पार्किंग स्थल, वॉकिंग ट्रैक, गार्डन, रेस्टोरेंट और पार्क समेत कुल 64 करोड़ की लागत से तीन भागों में निर्माण प्रस्तावित है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article