सड़क पर कपड़े में लिपटी मिली नन्ही जान, निर्दयी दुनिया को कहा अलविदा

उस वक्त मासूम की सांसें चल रही थी। जिसके बाद लोग ने बच्ची को तुरंत सामु दायिक स्वास्थ्य केंद्र तमाड़ (Tamad) पहुंचाया।

Central Desk
1 Min Read

Baby Girl Found on Road : राँची- टाटा मुख्यमार्ग बालालोंग मोड़ के समीप मंगलवार की रात करीब 10 बजे एक नन्हीं जान (Baby Girl) को कपड़े में लपेटकर निर्दयी लोगों ने जिंदा ही सड़क पर फेंक दिया।

जिसके बाद कुछ लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। रोने की आवाज सुनकर जब कुछ लोगों ने झांका तो वहां कपड़ों में लिपटे एक नवजात शिशु को पाया।

उस वक्त मासूम की सांसें चल रही थी। जिसके बाद लोग ने बच्ची को तुरंत सामु दायिक स्वास्थ्य केंद्र तमाड़ (Tamad) पहुंचाया।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तमाड़ पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए मासूम बच्ची को RIMS भेज दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

डॉक्टर ने उस मासूम बच्ची को मृत (Death) घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article