सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को कंटेनर ने मार दी टक्कर, कंटेनर चालक बुरी तरह घायल

Central Desk
1 Min Read

Tamad Road Accident : सोमवार को राजधानी रांची के तमाड़ थाना (Tamad Police station) क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक को कंटेनर ने मार दी टक्कर।

इस दुर्घटना में कंटेनर का चालक बुरी तरह घायल हो गया। कंटेनर का चैंबर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। Driver काफी देर तक Chamber में फंसा रहा। पुलिस ने मशक्कत के बाद चालक को कंटेनर से बाहर निकाला।

तमाड़ के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची के RIMS रेफर कर दिया गया। उसकी पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है। वह बिहार के बांका का रहने वाला है।

Share This Article