गोली लगने से घायल हुआ युवक

पलामू जिले के हरिहरगंज से सटे बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना (Tandwa Police station) क्षेत्र के लखनपुर बारा गांव निवासी नारायण सिंह का 21 वर्षीय पुत्र सौरभ सिंह गोली लगने से घायल हो गया।

Digital Desk
1 Min Read

Young Man Injured by Bullet : पलामू जिले के हरिहरगंज से सटे बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना (Tandwa Police station) क्षेत्र के लखनपुर बारा गांव निवासी नारायण सिंह का 21 वर्षीय पुत्र सौरभ सिंह गोली लगने से घायल हो गया।

उसे इलाज के लिए मंगलवार की देर शाम हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में लाया गया। गोली उसके पीठ में लगी थी और वह गंभीर स्थिति में था। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे यहां से रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना हरिहरगंज से सटे बिहार के टंडवा रोड़ में घटी है। सूचना मिलने के बाद औरंगाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Share This Article