इधर धूमधाम से लग रही थी बारात, उधर दुल्हन ने कर लिया सुसाइड, इसके बाद…

Central Desk
1 Min Read

The Bride Committed Suicide: जश्न के मौके पर ऐसी गमगीन घटना बहुत रेयरली ही हुआ करती है। रविवार की रात चतरा (Chatra) में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में बिगा उरांव की पुत्री की शादी थी।

दुल्हन के घर बैंड बाजा बारात के साथ दूल्हा पहुंचा था। बारातियों में जश्न का माहौल था। सभी लोग खाना खा रहे थे। तभी अचानक शोर मच गया कि दुल्हन प्रमिला कच्छप ने जहर खाकर Suicide कर लिया है। देखते ही देखते पूरा माहौल गमगीन हो गया।

बारातियों ने खूब किया हंगामा

जिस घर से डोली उठनी थी, वहां से अर्थी उठी। एक तरफ दुल्हन के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं बारातियों ने खूब हंगामा मचाया। पुलिस ने बारातियों को शांत कराकर दुल्हन का शव Post Mortem के लिए Sadar Hospital चतरा भेज दिया।

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि युवती का प्रेम-प्रसंग किसी अन्य लड़के से चल रहा था। परिवार वालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी। इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।

Share This Article