टाटा स्टील अपने वर्तमान व पूर्व कर्मियों के लिए फ्री होम डिलीवरी कराएगी दवाएं

Central Desk
1 Min Read

Free Home Delivery Medicines: अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सदा सजग रहने वाली दुनिया की जानी-मानी कंपनी टाटा स्टील अपने सभी कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए दवाओं की फलरी होम डिलीवरी (Falri Home Delivery) सेवा शुरू करगी।

जानकारी के अनुसार यह सुविधा सभी कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रित (ओपीडी या क्लीनिक फार्मेसी काउंटर से दवा जारी करने के लिए पात्र) के लिए वैकल्पिक निःशुल्क सेवा है।

इस सेवा का जल्द ही क्लीनिक तक भी विस्तार किया जाएगा। यह सेवा TATA 1 MG द्वारा शुरू की जाएगी।

डॉक्टर से परामर्श के दौरान होम डिलीवरी की आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर दवा लिखेंगे और फार्मेसी को भी निर्देश देंगे। घर पर डिलीवर की जाने वाली दवाएं ओपीडी फार्मासिस्ट द्वारा निर्दिष्ट काउंटर पर पैक की जाएंगी, जिन्हें TATA 1 एमजी द्वारा OPD में फार्मेसी काउंटर से उठाया जाएगा और घर पर डिलीवर किया जाएगा।

दो समय पर उपलब्ध होगी सेवा

दोपहर 2 बजे तक निर्धारित दवाओं के लिए डिलीवरी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम 6 बजे तक निर्धारित दवाओं के लिए डिलीवरी शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक होगी।

Share This Article