शिक्षकों ने कार्यस्थल पर खाली पैर रहकर दायित्वों का किया निर्वहन, जानिए कारण…

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक के द्वारा शिक्षकों की Uniform को लेकर अशिष्ट टिप्पणी के विरोध में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (Zharotef) के आह्वान पर आज महागामा अनुमंडल के सभी कोटि के विद्यालय के शिक्षकों ने अपने कार्यस्थल पर खाली पैर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

Central Desk
2 Min Read

Teachers Discharged their Responsibilities at the Workplace with Empty feet.: राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक के द्वारा शिक्षकों की Uniform को लेकर अशिष्ट टिप्पणी के विरोध में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (Zharotef) के आह्वान पर आज महागामा अनुमंडल के सभी कोटि के विद्यालय के शिक्षकों ने अपने कार्यस्थल पर खाली पैर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

परियोजना निदेशक को अशिष्ट टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने तथा इन्हें शिक्षा विभाग (Education Department) की जिम्मेदारियों से मुक्त करनेे की मांग करतेे हुए शिक्षक संघ के सचिव डॉ सुमन कुमार ने कहा कि इस मामलेे पर मुख्यमंत्री त्वरित हस्तक्षेप करें।

झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव सह महागामा अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा ने कहा कि संतोषप्रद कार्रवाई होने तक आंदोलन को तीव्र किया जाएगा। कहा कि जहां शिक्षकों का सम्मान नहीं उस राज्य का उत्थान होना संभव नहीं है।

जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडलीय प्रवक्ता रीतेश रंजन (Ritesh Ranjan) ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार शिक्षकों को सम्मान देकर ही संभव है। परियोजना निदेशक की टिप्पणी से शिक्षकों के सम्मान को गंभीर ठेस पहुंचा है।

विरोध-प्रदर्शन को सफल बनाने में महागामा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान, प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन, मेहरमा के प्रखंड अध्यक्ष विष्णुकांत मिश्रा, ठाकुरगंगटी के प्रखंड अध्यक्ष पीयूष कुमार ठाकुर, बोआरीजोर के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार भगत मुख्य भूमिका निभाई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article