Murder of Para Teachers Association President: एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट के दौरान सरायकेला-खरसावा के पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार (Sonu Sardar) का उनके स्कूल के नजदीक गोली मारकर मर्डर कर दिया गया।
लातेहार पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार एवं महासचिव अनूप कुमार (Atul Kumar and Anup Kumar) ने इस घटना घोर निंदा की है।
उन्होंने इसे पुलिस और सरकार की नाकामी का परिणाम बताया है। उन्होंने दिवगंत सोनू के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
संगठन अपने स्तर से करेगा मदद
कुमार ने कहा कि विगत पांच वर्षों से पारा शिक्षकों की नियमावली (Para Teachers Manual) फाइलों में अटकी है। इस घटना से सभी पारा शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
संगठन अपने स्तर से आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है। हत्या (Murder) की निंदा करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक, लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, अनूप कुमार, बेलाल अहमद, अभिनव मिश्र, अरविंद कुमार, शेखर यादव, पवन यादव, रुद्र प्रताप सिंह, लाल अमित सिंह, आशीष नाथ शाहदेव, गोविंदा कुमार, उमेश साहू, गुलाम अनवर, कुमार संजय सिंह, राजेश सिंह, विनोद मिश्र, राजेश यादव, मो अख्तर, प्रदीप दुबे, समोधी यादव, रितेश पटेल, सुमन सिंह, सतपाल उरांव, विजय गुप्ता, दिलीप प्रसाद, दिनेश ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, सीता राम सिंह, विगन राम, उमेश यादव व ओम प्रकाश क्षत्रिय और अन्य शिक्षक शामिल हैं।