झारखंड

प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के लिए इंजीनियरों की बनेगी टीम: मुख्य सचिव

Team of engineers will be formed for Pradhan Mantri Gramya Sadak Yojana: मुख्य सचिव एल खियांग्ते (EL khiangte) ने प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के लिए अभियंताओं की विशेष टीम गठित करने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया है।

यह टीम भारत सरकार से PMGSY की योजनाओं की स्वीकृति व आवंटन कराने के लिए समन्वय का काम करेगी। JSRRDA अपने अधीनस्थ इंजीनियरों को इसके लिए प्रतिनियुक्त करेगा। झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई से सड़कों का जाल बिछाने की योजना चल रही है।

250, 500 व 1000 बसावटों वाले गांव तक सड़क बनायी जा रही है। वहीं, अब 100 की आबादी वाले गांव में भी PMGSY से सड़कें ली जानी हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलग से रोड व ब्रिज परियोजनाएं चल रही है।

झारखंड में करीब दो साल पहले PMGSY से नयी सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिली थी। ऐसे में नये सिरे से स्वीकृति के लिए DPR तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker