मोबाइल दुकान से चोरी करते तीन युवक गिरफ्तार

चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह मुख्य चौक (Teliadih Main Chowk) स्थित निर्मल टेलिकॉम नामक मोबाईल दुकान से चोरी करने के प्रयास में जुटे तीन युवकों को बुधवार को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।

Digital Desk
2 Min Read

Three youths Arrested for Stealing from Mobile shop : चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह मुख्य चौक (Teliadih Main Chowk) स्थित निर्मल टेलिकॉम नामक मोबाईल दुकान से चोरी करने के प्रयास में जुटे तीन युवकों को बुधवार को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के पास से विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों का एक दर्जन से अधिक सिमकार्ड, चोरी के मोबाइल फोन, एक बाइक ,एक चाकू और करीब एक ग्राम Brown sugar और गांजा पीने में प्रयुक्त चिलम को बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों युवक सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस संबंध में दुकान संचालक निर्मल कुमार ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर तीन-चार दिनों से रेकी कर रहे थे। इस बीच तीनों युवकों ने मक्के के खेत से होते हुए घर के छत पर चढ़कर दुकान में घुसने का प्रयास किया था। घरवालों के सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए थे।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके से तीनों युवकों को हिरासत में लेने के बाद थाने ले गई। युवकों ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर को मिश्रौल के किसी युवक के पास से उन लोगों ने खरीदा था। Police तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share This Article