Tender Commission Scam: टेंडर कमीशन घोटाला (Tender Commission Scam) मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ गई है।
अब इनकी अगली पेशी 15 जून को होगी। शनिवार को मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के OSD संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी आरोपियों की पेशी वीसी के जरिए PMLA की विशेष कोर्ट में हुई।
गौरतलब है कि इस मामले में ED की पहली कार्रवाई 21 फरवरी 2023 को हुई थी। जब ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी। 23 फरवरी 2023 को ED ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।
6 मई 2024 को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए ED ने कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और मंत्री Alamgir Alam के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ED ने जहांगीर आलम के ठिकानों से 37 करोड़ से अधिक कैश के साथ डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद किए थे।
6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद 7 मई को EDC ने दोनों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को ED ने गिरफ्तार किया था।