Ranchi ED : टेंडर घोटाला मामले में ED ने शुक्रवार को एक बार फिर जहांगीर आलम के घर पर दबिश दी है।
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED ने इससे पहले पांच मई को छापा मारा था। उस वक्त जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे।
बता दें कि टेंडर घोटाला से जुड़े Money Laundering के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को ED ने 15 मई की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया था। उनके निजी सचिव के सहायक जहांगीर के घर से ED ने 32.20 करोड़ रुपये कैश बरामद किये थे।
इसे लेकर ED ने पूर्व मंत्री Alamgir Alam से दो दिनों तक पूछताछ की थी। दावा है कि कैश बरामदगी के मामले में ED को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाये थे।