रांची में चोरों का आतंक लगातार जारी, एक ही रात तीन घरों का ताला तोड़ की नगदी समेत लाखों की चोरी
Terror of Thieves Continues in Ranchi: राजधानी रांची में चोरों का आतंक लगातार जारी है। पुंदाग OP क्षेत्र के श्रीराम नगर में चोरों ने एक ही रात तीन बंद घरों का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब दो लाख के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में विनोद साहू ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है।
विनोद ने बताया कि घर के अलग-बगल में उनके रिश्तेदारों के मकान हैं। सभी लोग अपना-अपना घर बंदकर 18 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव चल गए थे। 20 अगस्त की सुबह जब वे पहुंचे तो देखा कि तीनों के घरों का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा है।
विनोद ने बताया कि उनके घर के कमरे में रखा अलमीरा खुला था। अलमीरा में रखे 25 हजार नगदी के अलावा सोने की चेन, चांदी का पायल समेत अन्य चीजें गायब थीं।
वहीं, उनके दोनों पड़ोसियों के घर से भी चोरों ने नगदी, चेन समेत अन्य चीजें लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना ओपी की Police मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास में लगे CCTV कैमरा से घटना का फुटेज खंगाल रही है।