रामगढ़ में चोरों का आतंक, दुकान में चोरी करते CCTV में कैद हुई वारदात

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ शहर के एक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया।

शहर के पॉस इलाकों में शामिल ब्लॉक मोड़ पर स्थित हरि ओम ट्रेडर्स दुकान से चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के सामान चुरा लिए।

इस मामले में सोमवार को दुकान मालिक रूपेश कुमार अग्रवाल ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रामगढ़ कॉलेज कॉलोनी निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान ब्लॉक मोड़ पर हरिओम ट्रेडर्स के नाम से स्थापित है।

शनिवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोमवार को जब वे अपनी दुकान में पहुंचे, तो देखा कि अस्बेस्टस सीट टूटा हुआ है।

जब दुकान की छानबीन की तो पता चला कि उनका लेनेवो कंपनी का टैब, पांच चांदी का सिक्का, दुकान के लॉकर में रखे ₹1000 नगद चोरी हो चुके हैं।

उन्होंने जब अपने सीसीटीवी को खंगाला तो देखा कि चोर ने बड़े आराम से उनके दुकान को खाली करने की कोशिश की है।

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article