Puja Singhal Case : मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Puja Singhal) समेत तीन की न्यायिक हिरासत अवधि 7 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
मामले में ED की ओर से गवाही जारी है।
मंगलवार को गवाही दर्ज नहीं हो सकी। पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है। इसी मामले में बर्खास्त JE राम बिनोद प्रसाद सिन्हा और AE शशि प्रकाश जेल में है।