निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में हुई गवाही

Central Desk
1 Min Read

Testimony taken in the case related to suspended IAS officer Pooja Singhal : मनरेगा घोटाले (MNREGA Scam) की राशि का Money Laundering के आरोप में जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में PMLA कोर्ट में शुक्रवार को गवाही दर्ज हुई।

ED की ओर से जारी गवाह पंतजलि मिश्रा की गवाही दर्ज की गई।

गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से जिरह किया गया। गवाह ने ED को दिए बयान को कोर्ट में कहा। गवाही के दौरान जेल में बंद पूजा सिंघल Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति होकर सुन रही थीं।

अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 10 जुलाई निर्धारित की है। ED ने मामले में अब तक 13 गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है। पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है।

Share This Article