Salman Khan Accused Arrest from Jamshedpur : सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Jamshedpur से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान जमशेदपुर के मानगो इलाके के आजादनगर निवासी शेख होसेन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शेख होसेन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी का रहने वाला है और जमशेदपुर के साकची बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था, जो उसने पिछले साल से छोड़ दिया था।
बताया जा रहा है कि उसने टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा Salman Khan को धमकी देने की खबर देखने के बाद, सलमान खान से रंगदारी मांगने की योजना बनाई।
बताते चलें आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी।
मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा एक मैसेज मिला था। इस मैसेज के मिलने के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
मुंबई पुलिस ने कहा, “जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे मुंबई लाया जाएगा।”
आरोपी ने धमकी के बाद मांगी थी माफी
बताते चलें मुंबई पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसने 21 अक्टूबर को एक माफी वाला मेल भी भेजा था। इसमें उसने 18 अक्टूबर को सलमान खान को धमकी देने वाले मैसेज को लेकर बात की थी। उसने कहा था कि धमकी वाला मैसेज गलती से चला गया था।”
दरअसल, पहला धमकी भरा मैसेज 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजा गया था। कुछ दिनों बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर से एक और मैसेज मिला, जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने माफी मांगते हुए दावा किया कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था।