Kokar Industrial Area Beautification : 20 करोड़ 40 लाख 85 हजार 877 रुपए खर्च कर कोकर इंडस्ट्रियल एरिया (Kokar Industrial Area) की सूरत संवारी जाएगी।
जियाडा (JIADA) कोकर औद्योगिक क्षेत्र में रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सौंदर्यीकरण का काम करेगा। इसके लिए टेंडर (Tender) की प्रक्रिया चल रही है।
नए उद्योगों का तेजी से हो रहा विस्तार
कोकर औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 143 प्लॉट एलॉट हो चुके हैं। 35 प्लॉट खाली पड़े हैं। झारखंड (Jharkhand) में नए उद्योगों का तेजी से विस्तार हो रहा है।
इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि राज्य के 12 इंडस्ट्रियल एरिया में JIADA में एक भी प्लॉट खाली नहीं है।
सारे प्लॉट उद्योगों को एलॉट कर दिये गये हैं। बोकारो (Bokaro) में जियाडा के सिर्फ आठ प्रतिशत प्लॉट खाली हैं।
संताल परगना में 11.7 प्रतिशत और आदित्यपुर में 20.7 प्रतिशत प्लॉट खाली है। Ranchi रीजन में 59.6 प्रतिशत प्लॉट खाली हैं।
झुमरीतिलैया और रामगढ़ में प्लॉट ही नहीं
जियाडा के तहत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया के रामगढ़, झुमरीतिलैया, बसिया, कसिरा, मेराल, जलता, चकला (ओरमांझी) बभनी, सरवाल, तेनसेरा, कुल्ही, सिकरी, हुसैनाबाद में एक भी प्लॉट खाली नहीं है।
इसके अलावा तुपुदाना में 23, खूंटी में 13, नामकुम में 04, पतरातू में 22, लोहरदगा में 49, गुमला में 20 और डालटनगंज में 33 प्लॉट खाली हैं।