Hemant Soren Bail Petition : सोमवार को यानी आज ही जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जमानत याचिका (Bail Petition) पर सुनवाई होगी। जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत में याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
बता दें कि इससे पूर्व 28 मई को इस मामले में सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया था।
उसके बाद हाई कोर्ट ने 10 जून को सुनवाई की तिथि निर्धारित की थी। ED कोर्ट ने 13 मई को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में ED ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में हैं।
जेल में खतरे की बात पर भाजपा ने उठाया सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि हेमंत सोरेन को पता होना चाहिए कि जेल और इसका प्रबंधन पूर्णत राज्य सरकार का विषय है।
जब सरकार आपकी, जेल प्रबंधन आपका व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आये दिन खुद जेल जाकर घटों मुलाकात करते हैं, तो फिर हेमंत सोरेन को खतरा किससे है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कहीं इसी बहाने चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाने और कल्पना सोरेन जी की ताजपोशी की भूमिका तो तैयार नहीं हो रही।