Bail Plea of Land Businessman Priyaranjan will be heard on September 2. : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय की जमानत याचिका पर दो सितंबर को सुनवाई होगी।
उसकी ओर से दाखिल याचिका पर शनिवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की Court में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। आरोपित ने गिरफ्तारी के 113 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाते हुए नौ अगस्त को याचिका दाखिल की है।
ED ने जमीन घोटाले को लेकर बीते 16 अप्रैल को हुई छापेमारी (Raid) के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।