कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के समीप बरियारडीह के छोटकी घाट जंगल में शुक्रवार को एक महुआ के पेड़ से लटका हुवा शव को बरामद किया गया।
शव की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरणवां पंचायत के ग्राम बेको निवासी टुकलाल रॉय (50) के रूप में किया गया।
जानकारी मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी सतीश कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के अलावे एसआई सुनील कुमार, एसआई अमित कुमार, एएसआई आशीष हांसदा व पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर भेज दिया।
बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व टुकलाल रॉय घरेलू विवाद में गुस्से में आकर पहले घर में आग लगाया और वहां रखे सामान को तोड़ फोड़ कर घर से बाहर निकल गया था।
शुक्रवार को पेड़ से लटका हुवा पुलिस ने उसका शव बरामद किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।