रांची में BNR होटल के पास मिला युवक का शव

Central Desk
1 Min Read

Dead body Found Near BNR Hotel: रांची शहर के चुटिया थाना (Chutiya police station) क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में BNR होटल के समीप मंगलवार को एक युवक का शव मिला।

युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड में उसका नाम चंद्रकांत बी तलवार लिखा है और वह कर्नाटक (Karnataka) का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

Share This Article