झारखंड

मानसून की पहली बारिश में ही गिरिडीह में अरगा नदी पर बन रहा पुल अचानक गिरा

गिरिडीह (Giridih) के अरगा नदी (Arga River) पर निर्माणाधीन ब्रिज पहली बारिश भी नहीं झेल सका। मामला गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र का है।

Bridge Collapsed in Giridih : मानसून (Monsoon) की बारिश का असर पुलों के गिरने में भी देखा जा रहा है। बिहार (Bihar) में पिछले 10 दिनों में कई पुल गिर गए।

अब गिरिडीह (Giridih) के अरगा नदी (Arga River) पर निर्माणाधीन ब्रिज पहली बारिश भी नहीं झेल सका। मामला गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र का है।

फतेहपुर भेलवाघाटी सड़क के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच बना अरगा नदी का पुल गिर गया।

ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण साढ़े पांच करोड़ की लागत से हो रही थी। पुल के काम की जिम्मेदारी एजेंसी ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन को मिला था।

 रात करीब 8 बजे हुई तेज आवाज

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम से जोरदार बारिश हो रही थी। रात करीब 8 बजे तेज आवाज के साथ पुल ध्वस्त हो गया। आवाज इतना जोरदार था कि घरों में रहने वाले लोग डर आए।

आनन-फानन में कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुल गिर गया है। उन्होंने आगे बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था।

नदी की तेज धारा में निर्माणधीन पुल का गडर टूट कर गिर गया। इसके अलावा एक पाया भी टेढ़ा हो गया।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने कहा है कि भारी बारिश के कारण पुल हल्का सा डैमेज हुआ है।

अभी वे घटनास्थल पर जा रहे हैं। पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker