खूंटी जेल में बंद महिला से रेप और गर्भपात का मामला निकला झूठा, SDO जांच में…

Digital Desk
1 Min Read

Fake Rape in Khunti Jail : खूंटी जेल (Khunti Jail) में बंद महिला के साथ Rape और गर्भपात (Abortion) करने का मामला जांच में झूठा पाया गया।

इस मामले के सामने आने के बाद DC लोकेश मिश्र ने जांच टीम गठित की थी।

SDO अनिकेत सचान की अगुवाई में बनी जांच टीम ने इस मामले को झूठा पाया है। जांच टीम में एक महिला चिकित्सक को भी शामिल किया गया था।

गिरफ्तारी से पहले ही गर्भवती थी महिला

इस संबंध में शुक्रवार की देर शाम जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले का खुलासा किया है।

टीम के अनुसार, महिला कैदी की ओर से जेल से किसी प्रकार का कोई पत्र नहीं लिखा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके साथ किसी प्रकार का शारीरिक शोषण नहीं हुआ था।

जांच में यह सामने आया कि महिला गिरफ्तारी से पूर्व ही गर्भवती (Pregnant) थी। पीड़िता की ओर से बयान दिया गया है कि महिला के आवेदन पर ही उसका गर्भपात कराया गया था।

Share This Article