Molestation in Ranchi : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी Ranchi में छेड़खानी (Molestation) के मामले थमते नहीं दिख रहे।
कुछ दिन पहले स्कूली छात्रा से छेड़खानी का मामला अभी गर्म ही था कि सदर अस्पताल के पास B.Com की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आ गया।
एक मनचले ने छात्रा के साथ उसे समय छेड़खानी की, जब वह कॉलेज से जा रही थी।
वहां मौजूद दुकानदारों के अनुसार, युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और जब छात्रा ने इसका विरोध किया और हल्ला मचाया तो युवक ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
इसके बाद वहां मौजूद लोगों और दुकानदार जमा हो गए। इसके बाद युवक छात्रा को देख लेने की धमकी देकर भाग गया।
CCTV फुटेज में कैद है घटना
जानकारी के अनुसार, घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गई। फुटेज में पूरी घटना साफ दिख रही है।
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। फुटेज में लड़के का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने या उसका सुराग देने वाले 5000 इनाम की घोषणा की है।