Construction of Kantatoli Flyover: कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कर रही कंपनी दिनेश अग्रवाल एंड संस (Dinesh Aggarwal And Sons) ने एक जून से 15 दिनों का रोड ब्लॉकेज (Road Blockage) करने का आग्रह किया है। इस संबंध में कंपनी ने जुडको को इससे संबंधित पत्र लिखा है।
बता दें कि Flyover का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। कुल 42 पिलरों में से 37 को सेगमेंट से जोड़ दिया गया है। कुल 486 सेगमेंट में से 419 को लगा दिया गया है।
दिन में ट्रैफिक की वजह से काम में बाधा
कंपनी ने कहा है कि दिन में Traffic की वजह से काम नहीं हो पता है। केवल रात में काम करने की वजह से पिलरों को जोड़ने में ज्यादा समय लग रहा है।
वर्तमान में कांटाटोली फ्लाइओवर के पांच पिलरों को सेगमेंट से आपस में जोड़ने का कार्य बचा है। उनमें से दो पिलरों के बीच की दूरी लगभग 30 मीटर है।
15 दिनों में पूरा हो जाएगा सेगमेंट लगाने का काम
कंपनी की ओर से बताया गया है कि बताया गया कि पिलरों को आपस में जोड़ने में 11- 11 (कुल 22) सेगमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। शेष तीन स्पैन 40-40 मीटर के हैं। उनको आपस में जोड़ने के लिए 15-15 (कुल 45) सेगमेंट लगाये जाएंगे। एक सप्ताह में 11 सेगमेंट पिलर पर चढ़ाया जाता है।
उसके बाद सेगमेंट का Alignment करके ग्लूइंग किया जाता है। बाद में मोटे केबल से बांध कर स्ट्रेचिंग की जाती है। यह पूरा कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाता है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि 15 दिनों का रोड ब्लॉकेज मिलने पर सेगमेंट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।