Construction of Approach Road: लोगों के आने जाने की एक नई सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध होगी। रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) के लिए बनाए जा रहे दूसरे एप्रोच रोड का काम तेज कर दिया गया है।
ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि इसका निर्माण जल्द पूरा करा लिया जाए। यह प्रयास हो रहा है कि बरसात के पहले इसे चालू कर दिया जाए।
जानकारी के मुताबिक, रांची रेलवे स्टेशन के लिए डोरंडा नेपाल हाउस (Doranda Nepal House) की ओर से नया रास्ता निकाला गया है। इसके लिए पुल का निमर्माण करा लिया गया है। Approach Road का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा। इस सड़क के पूर्ण हो जाने से नेपाल हाउस से मात्र पांच मिनट में रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकेगा, इस मार्ग के अलावा नेपाल हाउस की ओर से एक और वैकल्पिक रास्ता निकाला जा रहा है।
इसके लिए पुल का निर्माण कराया जा रहा है। दूसरी ओर काफी संरचनाओं को हटाना पड़ेगा। इसके लिए भू-अर्जन का कार्य हो गया है। जमीन लेने के बाद इस रास्ते को बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।