Paralympic Association of Jharkhand met CM Champai: बुधवार को मोरहाबादी के बूटी रोड (Booty Road) स्थित CM आवास पर पैरालिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड (Paralympic Association of Jharkhand) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का अवगत कराते हुए बताया कि 13 जून से 19 जून 2024 तक भारत बनाम थाईलैंड (India vs Thailand) के बीच दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारा थ्रो बॉल प्रतियोगिता होगी। इसके लिए भारतीय टीम में झारखंड के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
मुख्यमंत्री ने पूरी Team को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार की ओर से झारखंड के चयनित खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।