रामगढ़: जिले में चक्रवाती तूफान यास का बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के नोडल पदाधिकारी डीके राघव ने हाई अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने बताया है कि कृषि वैज्ञानिक केंद्र के एग्रोमेंट सन्नी आशीष बालमूचू के अलावा मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इस पूर्वानुमान के अनुसार मध्य पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
वह एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान यास का रूप लेकर ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटो से होते हुए झारखंड में प्रवेश कर सकता है।
चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से दक्षिण पूर्व झारखंड के जिलों के कुछ भागों में 25 मई को भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
रामगढ़ जिले में भी चक्रवात के प्रभाव के कारण 25 मई को सभी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात होने की संभावना है।
इसके अलावा 26 से 27 मई को भारी बारिश के साथ वज्रपात भी होगा।
25 से 27 मई के बीच हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इससे जिले के किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
डीके राघव ने बताया कि जिले के सभी किसानों तथा नागरिकों से अनुरोध है कि वह आंधी बारिश के समय खेती या घर से बाहर न जाएं।
किसानों के जो भी फसल खेत, खलिहान में सुखाने के लिए रखे गए हैं, उनको तत्काल सुरक्षित स्थानों पर रख लें या उसका भंडारण घरों में कर लें।
कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारी ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान होने वाली वर्षा, तेज आंधी तूफान को लेकर किसानों को विशेष तौर पर अलर्ट किया गया है।