Fatehpur Road Accident : एक तो कार की रफ्तार तेज, उसपर ड्राइवर को आ गयी नींद। नतीजा- कार सड़क छोड़ नीचे खेत में जा पलटी। कार में सवार लोगों में से तीन लोग घटनास्थल पर ही हमेशा-हमेशा की नींद सो गये।
यह हादसा शुक्रवार की दोपहर दो बजे उत्तरप्रदेश (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में हुआ।
इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हो गयी, वे सभी झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) के रहनेवाले थे। मृतकों में जमशेदपुर के टिनप्लेट निवासी कविश्वरी जसवीर सिंह मत्तेवाल, उनके दामाद हरचरण सिंह और तारसिक्का गांव के गुरप्रीत सिंह शामिल हैं।
पंजाब के अमृतसर से आ रहे थे जमशेदपुर
जानकारी के मुताबिक, कविश्वरी जसवीर सिंह मत्तेवाल, अमृतसर के मत्तेवाल निवासी सह श्री अकाल तख्त के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह के पुत्र हरचरण प्रीत और गुरप्रीत सिंह सफेद रंग की ब्रेजा कार (JH-05-CL-2674) से अमृतसर से जमशेदपुर आ रहे थे। इनकी कार की रफ्तार बहुत तेज थी। करीब 100 KM/h से ज्यादा की रफ्तार थी।
बताया जा रहा है कि कार शुक्रवार की दोपहर दो बजे जब उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्राह्मणपुर मोड़ के पास पहुंची, तो इसके ड्राइवर को नींद आ गयी और कार अनियंत्रित हो गयी।
इसके कारण कार सड़क से हवा में उड़ते हुए Highway से नीचे गड्ढे में जा गिरी और फिर पलटते हुए खेत में जाकर रुकी। इससे कार में सवार तीन लोग खिड़की के कांच तोड़ते हुए बाहर गिर गये।
हादसे के तुरंत बाद रागीर घटनास्थल पर पहुंचे, ताकि घायलों की मदद की जा सके। लेकिन, तब तक तीनों लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे।
कार से रिवॉल्वर, तलवार और कृपाण बरामद
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश चंद्र मिश्रा और महिचा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर CHC भेजा।
पुलिस को कार के अंदर से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक तलवार और कृपाण बरामद हुए हैं। पुलिस ने जमशेदपुर में मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार 100 से ज्यादा थी। कार के Airbag भी खुल गये थे।
जमशेदपुर से पंजाब शिफ्ट हो गये थे, करते थे धर्म प्रचार
जमशेदपुर स्थित टिनप्लेट के रहनेवाले सरदार प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि वह और जसवीर सिंह साथ में ही टिनप्लेट खालसा स्कूल में पढ़ाई करते थे। जसवीर को शुरू से ही स्पीच का काफी शौक था।
उन्होंने जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में सैकड़ों धार्मिक समागम किये थे। कविश्वरी जसवीर सिंह मत्तेवाल कुछ महीने पहले ही जमशेदपुर छोड़कर पंजाब के अमृतसर के सुल्तानपुर लोधी स्थित मत्तेवाल गांव में शिफ्ट हो गये थे।
वह पटना तख्त प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार से जुड़ गये थे। धर्म प्रचार के सिलसिले में वह देश भर में घूमते थे। 10 जून को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर गुरुद्वारा में उनका धार्मिक समागम होनेवाला था। इसी सिलसिले में वह अमृतसर से कार से जमशेदपुर आ रहे थे और रास्ते में उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में यह हादसा हो गया।
बेटा रांची से फतेहपुर रवाना, अमृतसर में होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि जमशेदपुर के टिनप्लेट गुरुद्वारा के सामने स्थित सिंधु रोड में जसवीर सिंह मत्तेवाल का पैतृक घर था।
जसवीर सिंह खुद तो धार्मिक कार्यक्रमों में बिजी रहते थे, वहीं उनका बेटा ट्रांसपोर्ट के Business में है। उसके पास दो ट्रेलर हैं। वह वाहन लेकर हल्दिया गया हुआ था। वहां माल लोडिंग की Waiting थी, इसलिए वह अपने रिश्तेदारों से मिलने जमशेदपुर आ गया था।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद उसके रिश्तेदारों ने उसे शुक्रवार को Ranchi Airport से पंजाब के लिए रवाना किया।
वहीं, साकची हावड़ा ब्रिज और टिनप्लेट में रहनेवाले उनके रिश्तेदार दो गाड़ियों से फतेहपुर के लिए रवाना हुए, जहां से वे शवों को अमृतसर ले जायेंगे और वहां अंतिम संस्कार करेंगे।