Against Illegal Coal Mining: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के कोतरे जंगल में प्रशासन ने अवैध कोयला खदानों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
चार दिनों तक चले इस अभियान में 2625 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल कर 143 अवैध मुहाने और 11 सुरंगों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
महज 10 सेकेंड में 12 अवैध खदानों को उड़ाकर प्रशासन ने माफियाओं के काले कारोबार पर जोरदार प्रहार किया।
धमाकों से कांपा जंगल
कार्रवाई के दौरान ड्रिल मशीन से 84 गड्ढे किए गए, जिनमें विस्फोटक भरकर दो चरणों में धमाका किया गया।
हर विस्फोट में सिर्फ 5-5 सेकेंड लगे, जिससे पूरा जंगल थर्रा उठा और खदानें पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गईं।
कोयला माफियाओं का गढ़ हुआ नेस्तनाबूद
कोतरे जंगल के इन पहाड़ियों में सालों से कोयला माफियाओं का कब्जा था।
चोरी-छिपे यहां अवैध खनन कर काला कारोबार चलाया जा रहा था।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद माफियाओं के साम्राज्य पर ताला लग गया है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
विस्फोट से पहले पुलिस ने इलाके में अनाउंसमेंट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया।
पूरे अभियान के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
अधिकारियों की सख्त निगरानी
इस अभियान में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, SDPO रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, ओपी प्रभारी दीपक कुमार और CCL सुरक्षा प्रभारी डॉ. बिमल कुमार मौजूद रहे।