उत्पाद विभाग ने छापेमारी में 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया…

Central Desk
1 Min Read

Excise Department Recovered 40 liters of Mahua Liquor: उत्पाद विभाग (Excise Department) ने 1 जून 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पताहातु और बासाटोंटो में अवैध रूप से देशी और विदेशी शराब बेचने वालो के खिलाफ अभियान चला कर छापामारी की।

इसमें पताहातु में सुंदरी देवगम और बासाटोंटो में पैट्रोल पंप के बगल में करन पांडेया की दुकान में छापामारी कर 20-20 लीटर महुआ शराब (Mahua Liquor) बरामद किया है।

उत्पाद विभाग ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापामारी कर 40 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि अभी लगातार अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब बेचने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाता रहेगा।

Share This Article