Misbehave with an Old Man : यह बेशर्मी और बेरहमी की हद है कि एक बुजुर्ग (Old Man) के पहले कपड़े उतरवाए (Take off Clothes) जाएं और उसके पास से ₹12000 छीन लिए जाएं।
इतना ही नहीं, तीन बदमाशों ने बुजुर्ग को बाइक से बांधा और करीब एक किलोमीटर तक उन्हें घसीटा।
इस दौरान वह बेहोश हो गए। बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर बदमाश वहां से भाग गए।
होश आने पर बुजुर्ग ने यह पूरी घटना बताई। मामला गढ़वा (Garhwa) के श्रीबंशीधर नगर का है।
पीड़ित के बयान पर आरोपी राहुल दुबे, राजेश दुबे और काशीनाथ भुइयां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गाली-गलौज के बाद कपड़े उतारने को कहा
पीड़ित 60 वर्षीय सुरस्वती ने पुलिस को बताया कि वह दो पशुओं को लेकर अपने घर से श्रीबंशीधरनगर जा रहे थे।
रास्ते में चुनियाही पहाड़ी के समीप बाइक से युवक खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा गांव निवासी राहुल दुबे, राजेश दुबे उर्फ सल्लू दुबे और काशीनाथ भुइयां वहां पहुंचे। उन्हें रोककर गाली-गलौज की।
उसे कपड़ा खोलने को बोला तो डर से उसने शरीर के सभी कपड़े उतार दिए।
उनलोगों ने बाइक में उसके हाथ बांध दिए और एक किमी तक घसीटा, जिससे वे बेहोश हो गए। बाद में मृत समझकर युवक उन्हें छोड़कर चले गए।
दो घंटे बाद जब होश आया तो उस रास्ते से गुजर रहे लोगों को घटना की जानकारी दी।
इस मामले की जानकारी देते हुए SDPO ने कहा कि श्रीबंशीधर नगर के निवासी सुरस्वती के साथ जहां अमरोहा के तीन युवकों ने ज्यादती की, वह जंगली इलाका है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खरौंदी थाना क्षेत्र के चुनियाही पहाड़ी के पास एक वृद्ध बेहोशी की हालत में पड़ा है। बाद पुलिस ने बेहोश वृद्ध को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों की तलाश जारी है।